कैमूर(भभुआ): मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर गांव में गेंहू के खेत से एक 6 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मृतक बच्चे के नाना ने उसके सौतेले पिता पर ही हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- बिहार दिवस के अवसर पर खादी मॉल में विशेष छूट, 90 लाख रुपये की हुई बिक्री
मृतक बच्चे का नाना रामानंद शर्मा ने कहा कि ये मेरी बेटी के पहले पति का बेटा था. मेरी बेटी का पहला पति उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. उसके निधन हो जाने के बाद मैं ने अपनी बेटी की दूसरी शादी चैनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव निवासी राजधानी शर्मा से करवाया. हालांकि राजधानी शर्मा का भी पहले से एक बेटा है लेकिन उसने मेरी बेटी के बेटे को अपना बेटा मानने से इनकार कर दिया और वो इससे नफरत करता था.
‘गांव ले जाने के बहाने बच्चे की हत्या’
इसी बीच होली के आगमन को लेकर मेरी बेटी ने जब अपने बच्चे के लिए कपड़ा खरीदने के लिए राजधानी शर्मा से बोली तो वो लड़ाई झगड़ा कर लिया और कहने लगा कि ये मेरा बेटा नहीं है. इसको अपने जायदाद से एक फूटी कौड़ी भी नहीं दूंगा. इसके बाद मेरी बेटी अपने बच्चे लेकर मायके आ गई और यहीं रहने लगी. लेकिन होली के दिन राजधानी शर्मा होली मनाने के लिए यहां आया और बच्चे को अपने गांव ले जाने के बहाने से घर से लेकर गया. इसके बाद से बच्चे का कुछ पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद गांव के पश्चिम सिवान में एके गेहूं के खेत से उसका शव बरामद किया गया.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
गांव वालों ने शव बरामद होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.