कैमूर: जिले में एक सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद प्रशासन के विरोध में लोगों ने शहर में जमकर हंगामा मचाया. इससे शहर की शांति व्यवस्था बिगड़ गई थी. बीजेपी विधायक निरंजन राम ने कहा कि यह जघन्य अपराध है. इससे बड़ी गलती घटना का वीडियो बनना है.
निरंजन राम ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना की निंदा करता हूं. इस तरह की यह पहली घटना है, जब अपराधी अपना ही वीडियो बनाकर वायरल करता है. प्रशासन व्यवस्था को लेकर सुस्त है. यहां उपद्रवियों का काफी बोल-बाला है. पुलिस शहर में हमेशा पेट्रोलिंग तक नहीं करती. लेकिन हम लोग सचेत रह सकते हैं. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना का अपील करता हूं.
ये भी पढ़ें: कैमूर कांड पर बीजेपी नेता रविंद्र सिंह बोले- दोषियों को मिले फांसी की सजा
क्या है मामला?
बता दें कि रविवार की सुबह जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में 4 युवक एक लड़की को जान से मारने की धमकी देकर कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने लड़की की पहचान की. पीड़िता के बयान पर 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुई कार को भी जब्त किया.