कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के भभुआ में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के भभुआ थाना (Bhabua Police Station) क्षेत्र के सिकठी गांव की है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार (shot young man) दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें - मुंगेर: सड़क पर बांधी भैंस तो मार दी गोली, घायल की हालत नाजुक
घायल युवक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी कैलाश सिंह का पुत्र नच्च्क सिंह उर्फ जामवंत सिंह उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जामवंत शुक्रवार को यानी आज सुबह दाढ़ी बनवाने के लिए गांव के सलून में गया था जहां भीड़ होने के कारण गांव के महादेव मंदिर के पास चला गया. इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने जामवंत को गोली मारकर घायल कर दिया.
वहीं, फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण लोग वहां मौजूद हो गए और गोली मारकर भाग रहे तीन युवकों में से एक युवक को पकड़ लिया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लाया.
पुलिस को अपराधी ने पूछताछ के क्रम में अपनी पहचना बताई है. पुलिस के अनुसार, अपराधी रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव निवासी मुसाफिर बिंद का पुत्र रंजीत बिंद है. जिसे पुलिस ने पूछताछ कर मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेजा है. साथ ही फरार दो लोगों की गिरफ्तारी को लेकर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक को हाथ में गोली लगी है. जिसका इलाज अभी किया जा रहा है. अगर स्थिति में सुधार नहीं होगी तो उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - बेगूसराय में घर के बाहर बैठे व्यवसायी की गोली मारकर हत्या