ETV Bharat / state

कैमूर: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत - kaimur news

बाइक सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक भी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत
author img

By

Published : May 10, 2021, 7:08 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करजी बाजार के पास एक ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर हो गयी. इस हादसे में मां और बेटे के गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

मृतका की पहचान ग्राम गेहुंआ के निवासी शिवजी गौड की 48 वर्षीय पत्नी सरोज देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने चैनपुर थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, एक अन्य घायल

पीड़ित ने दर्ज कराया मामला
मृतका के परिजनों ने बताया गया कि शुक्रवार को धर्मराज गौड़ अपनी मां सरोज देवी को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहा था. करजी बाजार से कुछ पहले ही एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े.

स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना में धर्मराज गौड़ को तो मामूली चोटें आयीं मगर सरोज देवी की हालत गंभीर थी. इलाज के दौरान सरोज देवी की मौत हो गई.

परिजन घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए शनिवार को चांद थाना पहुंचे. वहां पर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि उक्त क्षेत्र चैनपुर थाना में आता है. इसलिए यह मामला चैनपुर थाने में ही दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें- सारण: इलाज के आभाव में विक्षिप्त की मौत

पुलिस जांच में जुटी
इसके वे चैनपुर थाने पहुंचे और अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करजी बाजार के पास एक ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर हो गयी. इस हादसे में मां और बेटे के गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

मृतका की पहचान ग्राम गेहुंआ के निवासी शिवजी गौड की 48 वर्षीय पत्नी सरोज देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने चैनपुर थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, एक अन्य घायल

पीड़ित ने दर्ज कराया मामला
मृतका के परिजनों ने बताया गया कि शुक्रवार को धर्मराज गौड़ अपनी मां सरोज देवी को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहा था. करजी बाजार से कुछ पहले ही एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े.

स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना में धर्मराज गौड़ को तो मामूली चोटें आयीं मगर सरोज देवी की हालत गंभीर थी. इलाज के दौरान सरोज देवी की मौत हो गई.

परिजन घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए शनिवार को चांद थाना पहुंचे. वहां पर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि उक्त क्षेत्र चैनपुर थाना में आता है. इसलिए यह मामला चैनपुर थाने में ही दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें- सारण: इलाज के आभाव में विक्षिप्त की मौत

पुलिस जांच में जुटी
इसके वे चैनपुर थाने पहुंचे और अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.