कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो (National Highway No.2) पर दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की मदद से एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. यह दुर्घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र (Durgavati Police Station Area) के धनेछा में हुई.
ये भी पढ़े- बेतिया में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक, PMCH रेफर
जानकारी के मुताबिक, दुर्गावती थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी स्वर्गीय सिंगासन यादव के पुत्र संजय यादव (30) बाइक से घर लौट रहे थे. तभी उनकी बाइक एनएच-2 पर धनेछा के समीप दूसरे बाइक से टकरा गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गये. घटना को देख स्थानीय लोगों ने एनएचआई को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एनएचआई की एंबुलेंस से घायल युवक को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- बेकाबू कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, एयर बैग ने बचाई जान फिर भी 10 जख्मी
घटना के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के डॉक्टर कृष्णमोहन ओझा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक घायल युवक को एनएचआई विभाग के द्वारा यहां लाया गया था. युवक की हालत नाजुक थी. लिहाजा घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.