ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: आज कैमूर आएंगे CM नीतीश कुमार, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज कैमूर पहुंचेगी. मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम की योजनाओं और मत्स्य और मनरेगा से तैयार सरोवरों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह महादलित परिवार से मिलेंगे और जीविका दीदी से संवाद करेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है.

नीतीश कुमार की समाधान यात्रा
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 7:59 AM IST

कैमूर: समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Samadhan Yatra) आज कैमूर दौरे पर आएंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया है. सीएम 10:50 बजे भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती गांव में स्थित मिडिल स्कूल के निकट मैदान में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे. वहीं 12:15 बजे तक मुख्यमंत्री पढ़ौती और कौचाड़ी गांव में निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद 12:40 बजे जिला मुख्यालय भभुआ के लिए रवाना होंगे. वहीं समीक्षा बैठक के बाद 3:58 बजे सीएम जिला कृषि कार्यालय परिसर से हेलिकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Nitish Samadhan Yatra: इस पंचायत में आएंगे नीतीश, 5 साल से लोगों को नहीं मिला पीने का पानी

कैमूर में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा: सीएम अपनी समाधान यात्रा के दौरान पहले भागवानपुर जाएंगे. वह महादलित टोला में सात निश्चय कार्यक्रम की योजनाओं, मत्स्य और मनरेगा से तैयार सरोवरों का निरीक्षण कर महादलितों से बात करेंगे. पुराना पंचायत भवन में पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे. वहां से कोचाड़ी जाएंगे. बुनकरों से मिलकर उनसे बात करेंगे और उनके कार्यों को भी देखेंगे.

जीविका दीदी से संवाद करेंगे नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री कोचाड़ी में योजनाओं एवं जीविका परियोजना, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग और सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. फिर लिच्छवी भवन में जीविका से संवाद करेंगे. इसके अलावे सीएम दिव्यांगजनों को बैट्री ऑपरेटेड ट्राई साइकिल का वितरण करेंगे. उसके बाद सीएम वहां कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री 3:58 बजे पटना लौट आएंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कैमूर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहले से ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी पहले से ही तैयारियों में जुटे हुए हैं. जहां-जहां सीएम जा रहे हैं, वहां-वहां सड़कों की मरम्मती से लेकर साफ-सफाई और अन्य इंतजामात किए गए हैं.

कैमूर: समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Samadhan Yatra) आज कैमूर दौरे पर आएंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया है. सीएम 10:50 बजे भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती गांव में स्थित मिडिल स्कूल के निकट मैदान में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे. वहीं 12:15 बजे तक मुख्यमंत्री पढ़ौती और कौचाड़ी गांव में निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद 12:40 बजे जिला मुख्यालय भभुआ के लिए रवाना होंगे. वहीं समीक्षा बैठक के बाद 3:58 बजे सीएम जिला कृषि कार्यालय परिसर से हेलिकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Nitish Samadhan Yatra: इस पंचायत में आएंगे नीतीश, 5 साल से लोगों को नहीं मिला पीने का पानी

कैमूर में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा: सीएम अपनी समाधान यात्रा के दौरान पहले भागवानपुर जाएंगे. वह महादलित टोला में सात निश्चय कार्यक्रम की योजनाओं, मत्स्य और मनरेगा से तैयार सरोवरों का निरीक्षण कर महादलितों से बात करेंगे. पुराना पंचायत भवन में पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे. वहां से कोचाड़ी जाएंगे. बुनकरों से मिलकर उनसे बात करेंगे और उनके कार्यों को भी देखेंगे.

जीविका दीदी से संवाद करेंगे नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री कोचाड़ी में योजनाओं एवं जीविका परियोजना, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग और सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. फिर लिच्छवी भवन में जीविका से संवाद करेंगे. इसके अलावे सीएम दिव्यांगजनों को बैट्री ऑपरेटेड ट्राई साइकिल का वितरण करेंगे. उसके बाद सीएम वहां कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री 3:58 बजे पटना लौट आएंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कैमूर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहले से ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी पहले से ही तैयारियों में जुटे हुए हैं. जहां-जहां सीएम जा रहे हैं, वहां-वहां सड़कों की मरम्मती से लेकर साफ-सफाई और अन्य इंतजामात किए गए हैं.

Last Updated : Jan 29, 2023, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.