कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरुकता रथ को रवाना किया गया. शनिवार की सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार और अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने रथ को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई. मौके पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान की अपील की.
बीडीओ और सीओ ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान चुनाव संपन्न कराना है. जिसमें सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का अनुपालन हो और लोगों के अंदर इसके प्रति जागरुकता फैले इसका ध्यान रखना है. इसके लिए मतदाता जागरुकता रथ को पूरे प्रखंड क्षेत्र में चलाया जा रहा है और प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है.
कोरोना गाइडलाइंस की दी जा रही जानकारी
बता दें कि जागरुकता रथ के माध्यम से कोरोना गाइडलाइन और सुरक्षा संबंधी बातों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ताकि मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के बीच ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतों का प्रयोग करें. इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. बीडीओ और सीओ ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है. इस अधिकार के उपयोग से उन्हें क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे सहित कई बातें उन्हें बताई और समझाई जा रही है ताकि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में वोटिंग के 80 फीसद लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.