कैमूर: बिहार के कैमूर के सोनहन थाना क्षेत्र में ऑटो के पलटने से चालक की घटनास्थल पर मौत (Auto Driver Died In Road Accident In Kaimur) हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी स्वर्गीय सुभाष राम के पुत्र लैला राम उर्फ सुधीर राम के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक हरला गांव निवासी कामेश्वर राम के 25 वर्षीय पुत्र नंदू कुमार है.
यह भी पढ़ें: पटना-गया हाइवे पर दो हाइवा में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत
बाइक और ऑटो की टक्कर: जागेबरांव पंचायत के पूर्व मुखिया धीरज कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतक दिल्ली में रहकर कंपनी में काम करता था. आज वह घर के लिए लौटा. जहां से वह सोनहन बाजार से अपने दोस्त को ऑटो में बैठाकर घर के लिए जा रहा था. तभी सोनहन थाना के पास बाइक से टकराकते हुए अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गयी. हादसे में ऑटो चालक वाहन से बाहर गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो में सवार युवक घायल हो गया.
घायल युवक अस्पताल में भर्ती: स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मृतक के परिजनों की खबर मिलते ही चीख पुकार मच गयी. चालक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पूर्व मुखिया धीरज कुमार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.