ETV Bharat / state

कैमूर: प्याज और लहसुन लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 2:57 AM IST

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि प्याज और लहसुन लूटकांड का खुलासा हो चुका है. इसमें शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. लूट के प्याज और लहसुन के साथ डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किया गया है.

कैमूर
कैमूर

कैमूर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लहसुन और प्याज की लूट करने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठनी में 22 दिसंबर को एक कार से ट्रक को ओवरटेक कर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना की पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. पुलिस इस घटना की वैज्ञानिक अनुसंधान कर संतोष कुमार सिंह नाम एक युवक को गिरफ्तार किया है.

एसपी दिलनवाज अहमद का बयान

मुख्य सरगना गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दिसंबर में एचएच 2 पर प्याज और लहसुन लूटकांड की दो घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई थी. पुलिस अनुसंधान में इस गिरोह का मुख्य सरगना के रूप में संतोष कुमार सिंह का नाम आया था. इसके बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को संतोष कुमार को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: CAA पर दीपंकर भटाचार्य बोले- करोड़ों लोगों की नागरिकता छीनने का है डर

'सभी आरोपी रोहतास के रहने वाले'
एसपी ने बताया कि प्याज और लहसुन लूटकांड का खुलासा हो चुका है. इसमें शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. लूट के प्याज और लहसुन के साथ डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किया गया है. इस लूट में शामिल अन्य आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सभी अपराधी रोहतास जिले के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस के लिए ये गिरोह चुनौती बना हुआ था.

कैमूर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लहसुन और प्याज की लूट करने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठनी में 22 दिसंबर को एक कार से ट्रक को ओवरटेक कर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना की पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. पुलिस इस घटना की वैज्ञानिक अनुसंधान कर संतोष कुमार सिंह नाम एक युवक को गिरफ्तार किया है.

एसपी दिलनवाज अहमद का बयान

मुख्य सरगना गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दिसंबर में एचएच 2 पर प्याज और लहसुन लूटकांड की दो घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई थी. पुलिस अनुसंधान में इस गिरोह का मुख्य सरगना के रूप में संतोष कुमार सिंह का नाम आया था. इसके बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को संतोष कुमार को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: CAA पर दीपंकर भटाचार्य बोले- करोड़ों लोगों की नागरिकता छीनने का है डर

'सभी आरोपी रोहतास के रहने वाले'
एसपी ने बताया कि प्याज और लहसुन लूटकांड का खुलासा हो चुका है. इसमें शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. लूट के प्याज और लहसुन के साथ डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किया गया है. इस लूट में शामिल अन्य आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सभी अपराधी रोहतास जिले के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस के लिए ये गिरोह चुनौती बना हुआ था.

Intro:लहसुन और प्याज लूट का सरगन गिरफ्तार

कैमूर।

कैमूर पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने आखिरकार लहसुन और प्याज लूट गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया हैं। Body:

आपकों बतादें कि पिछले 22 दिसंबर को मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठनी में गैंग ने मारुति से ओवरटेक कर ट्रक पर लदे प्याज को लूट लिया था। जिसके बाद मोहनिया थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।


पुलिस ने मामले की तफसिस शुरू किया और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इस मामले में पिछले दिनों शिवसागर थाना में चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से लूट की लहसुन और डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए थे। वही गिरफ्तार मुख्य सरगना संतोष पर रोहतास के विभिन्न थानों और कैमूर के कुदरा थाना लूट का मुकदमा दर्ज है। यही नहीं गिरफ्तार आरोपित पर शराब बेचने के कई मामले भी दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने वाले गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसपी ने बताया कि लहसुन और प्याज की बढ़ती कीमत को देखते हुए यह गैंग एनएच 2 पर लहसुन और प्याज की लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.