कैमूर(भभुआ): जिले के सुअरा नदी पर बना पुल का एप्रोच रोड टूट गया है. इस कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. साथ ही भीषण जाम लग गया. मरम्मती होने के बाद आवागमन फिर से शुरू किया गया.
बता दें कि भभुआ शहर से चैनपुर चांद से बनारस जाने वाली एक मात्र यही सड़क है, जो क्षतिग्रस्त हो गयी है. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. फिलहाल पथ निर्माण विभाग की ओर से कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फैसला: लोन मोरेटोरियम और नहीं बढ़ेगा, नहीं होगा पूरा ब्याज माफ, पढ़ें खबर
पुरानी सड़क को जेसीबी से तोड़ा जा रहा है. उसके बाद नए सिरे से उसमें मैटेरियल डाला जा रहा. वहीं, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण भभुआ राम निवास उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही फिलहाल इसका काम कराया जा रहा है. जल्द ही आवागमन शुरू होगा.