कैमूर: बिहार में कहीं भी नीतीश कुमार का कोई भी कार्यक्रम हो, उनके कार्यकर्ता पीएम कैंडिडेट को लेकर नारेबाजी जरूर करते हैं. हालांकि नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश के करीबी ललन सिंह भी नीतीश कुमार को विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने में लगे हैं. इन सबके बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है.
'नीतीश, पीएम मोदी से बड़ी चीज हैं'- आनंद मोहन: आनंद मोहन ने कहा कि जिनको लगता है कि नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है वो लोग मुगालते में जी रहे हैं. दिन में सपना देख रहे हैं. कभी इंदिरा जी, नेहरू जी का कोई विकल्प था? कभी इस देश में रावण का कोई विकल्प नहीं था. एक वनवासी आया बिना ट्रेंड सेना के सिर्फ बंदर भालू से लंका को फतह कर लिया. नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से बड़ी चीज हैं.
"1971 में पाकिस्तान को तोड़ने वाली आयरन लेडी इंदिरा गांधी आईं. उनका दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं था. अटल जी ने इंदिरा जी को खुद दुर्गा का अवतार कहा था. 1977 में इंदिरा गांधी छू मंतर हो गईं. एक साधारण 72 साल का बुजुर्ग निकला और इंदिरा जी की सरकार बदल गई. निश्चिंत रहिए नेता, परिस्थितियां पैदा नहीं करते, परिस्थितियां, नेता पैदा करती है."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद
'पीएम मोदी प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं करते': आनंद मोहन ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने अपने जीवन में हजारों प्रेस कांफ्रेंस की है. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी ने प्रेस कांफ्रेंस करते देखा है? इसका मतलब है कि उनके पास ज्ञान, सोच और जवाब नहीं है. आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ कैमूर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उसी दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
एनडीए पर इंडिया भारी पड़ेगा और बिहार में 40 सीटों पर उनका सफाया होना निश्चित है. कभी हिन्दू राष्ट्र तो कभी महागठबंधन के द्वारा बनाए गए इंडिया को लेकर भाजपा तरह-तरह के हथकंडा अपना रही है.- आनंद मोहन, पूर्व सांसद