कैमूर: बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में कैमूर के पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के अधौरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सभी कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. कर्मचारियों के संक्रमित होने की सूचना जैसे ही मिली, बैंक को बंद कर दिया गया. और सभी कर्मचारियों को होम क्वरंटीन कर दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में 5 सिलेंडर के साथ पांच बाउंसर, समझें हालत कितने संगीन हैं'
बैंक में लटका ताला
पीएनबी के शाखा प्रबंधक आलोक सिन्हा ने इस संबंध में बताया कि प्रबंधक सहित बैंक के सभी कर्मी कोरोना के संक्रमण से जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. इस स्थिति में काम कर पाना संभव नहीं है. लिहाजा बैंक को बंद करने का फैसला किया गया है. और सभी संक्रमित कर्मचारियों को होम क्वरंटीन में रहने को कहा गया है. बीडीओ आलोक कुमार शर्मा और उच्चाधिकारियों को भी इससे अवगत करा दिया गया है. बैंक परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: एक दिन में फिर 7487 नये केस मिले, 24 घंटे में 41 लोगों की मौत
चैनपुर एसबीआई शाखा में भी संक्रमण
बता दें कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक शाखा में भी कोरोना से एक कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. उसके बाद अन्य कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं इसके कारण इस शाखा में भी पिछले 5 दिनों से ताला लटका हुआ है. बैंकों के बंद हो जाने से उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी हो रही है.