कैमूर: जिले में 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर डीएम ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि हर मतदाता को कोरोना के गाइडलाइन पालन करना होगा.
मतदाताओं का कराया जाएगा थर्मल स्कैनिंग
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र पर पहुंचने पर सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा. यदि किसी भी व्यक्ति के शरीर का तापमान ज्यादा होगा तो, उसे 15 मिनट तक रोका जाएगा. इसके बाद ही मतदान करने की अनुमति दी जाएगी. यदि तापमान सही नहीं हुआ तो, शाम तक का टाइम दिया जाएगा.
मास्क और ग्लब्स की सुविधा
आशा या आंगनबाड़ी सेविका मास्क और ग्लब्स दिया जाएगा. इसके बाद दो गज की दूरी के साथ मतदान करने दिया जाएगा. कोविड-19 के दौरान हो रहे चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरे तरीके से तैयार है. वहीं डीएम ने कहा कि यदि कोई भी किसी भी प्रकार का कोई परेशानी उत्पन्न करता है तो, उसके प्रति कठोर कार्रवाई की जाएगी.