कैमूर: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिलाधिकारी ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. डीएम ने बताया कि सोमवार को प्रत्याशायों के नाम वापसी का अंतिम दिन था. इसमें विधानसभा क्षेत्र रामगढ में 12, मोहनियां में 13 प्रत्याशी, भभुआ में 14 और चैनपुर में 19 प्रत्याशीयों का नाम फाइनल किया गया है.
500 पीसीपी का गठन
जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 500 पीसीपी का गठन किया गया है. इसके साथ ही 151 सेक्टर बनाए गए हैं. वहीं 16 प्लाइंग स्क्वायर्ड टीम का गठन किया गया है. वहीं जिले में 6 सीपीएफ कि कम्पनी आ चुकी है और 5 आनी बाकी है.
कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने बताया कि 59 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव आया है. 20 अगस्त से लेकर अब तक 6015 लीटर शराब और वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख 49 हजार रुपये की वसूली की गई है. हर बूथ पर पुलिस बल और दण्डादिकारी की तैनाती कि गई है. मतदान से लेकर मतगणना तक कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव प्रक्रिया की जानी है.
कैमूर में नामांकन प्रक्रिया की तिथि समाप्त, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा चुनाव - कैमूर समाचार
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 में नामांकन प्रक्रिया का तिथि समाप्त कर दी गई है. चुनाव को देखते हुए जिले में 500 पीसीपी का गठन किया गया है. इसके साथ ही 151 सेक्टर बनाए गए हैं.
![कैमूर में नामांकन प्रक्रिया की तिथि समाप्त, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा चुनाव administration alert for assembly election 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:42:18:1602551538-bh-kai-02-dmkapc-pkg-bhc10122-12102020223111-1210f-1602522071-489.jpg?imwidth=3840)
कैमूर: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिलाधिकारी ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. डीएम ने बताया कि सोमवार को प्रत्याशायों के नाम वापसी का अंतिम दिन था. इसमें विधानसभा क्षेत्र रामगढ में 12, मोहनियां में 13 प्रत्याशी, भभुआ में 14 और चैनपुर में 19 प्रत्याशीयों का नाम फाइनल किया गया है.
500 पीसीपी का गठन
जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 500 पीसीपी का गठन किया गया है. इसके साथ ही 151 सेक्टर बनाए गए हैं. वहीं 16 प्लाइंग स्क्वायर्ड टीम का गठन किया गया है. वहीं जिले में 6 सीपीएफ कि कम्पनी आ चुकी है और 5 आनी बाकी है.
कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने बताया कि 59 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव आया है. 20 अगस्त से लेकर अब तक 6015 लीटर शराब और वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख 49 हजार रुपये की वसूली की गई है. हर बूथ पर पुलिस बल और दण्डादिकारी की तैनाती कि गई है. मतदान से लेकर मतगणना तक कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव प्रक्रिया की जानी है.