ETV Bharat / state

गुजरात कमाने गए युवक की पीट-पीटकर कर हत्या - कैमूर की घटना

चैनपुर कसाव टोला मोहल्ले के एक 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान चैनपुर कसाव टोला के निवासी शेख मुख्तार के 28 वर्षीय पुत्र शेख अकील के रूप में हुई है.

KAIMUR
युवक की पीट-पीटकर कर हत्या
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:24 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर कसाव टोला मोहल्ले के एक 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. मृतक 4 दिन पहले ही चैनपुर से गुजरात कमाने गया था. तीन स्थानीय युवकों के द्वारा पीट-पीटकर कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान चैनपुर कसाव टोला के निवासी शेख मुख्तार के 28 वर्षीय पुत्र शेख अकील के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें...7 साल से कम सजा वाले मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी से क्यों बच रही बिहार पुलिस, जानें वजह

क्या था मामला ?
मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर कसाव टोला का निवासी शेख अकिल गुजरात में रहकर कमाता था. चार माह पूर्व वह चैनपुर अपने घर अपने निकाह के लिए आया था. जनवरी माह में मृतक अकील का निकाह हुआ था. जिसके बाद 23 अप्रैल को चैनपुर से ही गुजरात तक जाने वाली ट्रेवल बस से गुजरात के राजकोट को गया था. जहां वह 25 तारीख को पहुंचा. पानी पीने को लेकर मामूली विवाद के दौरान कुछ स्थानीय युवकों के द्वारा लोहे की रॉड और डंडे से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी गई.

KAIMUR
मृतक के परिजन

ये भी पढ़ें...सरकार के सहयोग से तैयार किया खुद का क्लस्टर, अब कर रहे हैं रोजगार सृजन

वहीं, इस घटना के बाद चैनपुर कसाव के कुछ लोग जो उस फैक्ट्री में काम करते थे. उनके द्वारा मृतक अकील के शव को चैनपुर लाया जा रहा है. परिजनों के द्वारा 28 तारीख तक शव पहुंचने की बात बताई जा रही है.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर कसाव टोला मोहल्ले के एक 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. मृतक 4 दिन पहले ही चैनपुर से गुजरात कमाने गया था. तीन स्थानीय युवकों के द्वारा पीट-पीटकर कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान चैनपुर कसाव टोला के निवासी शेख मुख्तार के 28 वर्षीय पुत्र शेख अकील के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें...7 साल से कम सजा वाले मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी से क्यों बच रही बिहार पुलिस, जानें वजह

क्या था मामला ?
मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर कसाव टोला का निवासी शेख अकिल गुजरात में रहकर कमाता था. चार माह पूर्व वह चैनपुर अपने घर अपने निकाह के लिए आया था. जनवरी माह में मृतक अकील का निकाह हुआ था. जिसके बाद 23 अप्रैल को चैनपुर से ही गुजरात तक जाने वाली ट्रेवल बस से गुजरात के राजकोट को गया था. जहां वह 25 तारीख को पहुंचा. पानी पीने को लेकर मामूली विवाद के दौरान कुछ स्थानीय युवकों के द्वारा लोहे की रॉड और डंडे से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी गई.

KAIMUR
मृतक के परिजन

ये भी पढ़ें...सरकार के सहयोग से तैयार किया खुद का क्लस्टर, अब कर रहे हैं रोजगार सृजन

वहीं, इस घटना के बाद चैनपुर कसाव के कुछ लोग जो उस फैक्ट्री में काम करते थे. उनके द्वारा मृतक अकील के शव को चैनपुर लाया जा रहा है. परिजनों के द्वारा 28 तारीख तक शव पहुंचने की बात बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.