कैमूर(भभुआ): चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव में एक युवक ने अपने पिता से डांट सुनने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया. उसने चूहा मारने की दवा खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. हालांकि इलाज के बाद युवक की तबीयत में सुधार है.
बताया जा रहा है कि हाटा गांव निवासी रिकी खरवार से उसका 20 साल का बेटा गणेश कुमार ने नए कपड़े दिलाने की मांग की. लेकिन रिकी खरवार ने कपड़ा नहीं खरीद कर दिया और उसे डांट दिया. इससे युवक गुस्सा हो गया आ आत्महत्या का प्रयास किया.
सदर अस्पताल में भर्ती
युवक ने जब चूहा मारने की दवा खा लिया तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. घर में परिजनों का रोना-धोना शुरू हो गया. इसके बाद घरवालों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य है.
पुलिस ने की युवक से पूछताछ
युवक के जहर खाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की. युवक ने गुस्से में आकर चूहा मारने की दवाई खाने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया.