कैमूर(भभुआ): कोरोना महामारी के बीच जिले में दवा का अवैध कारोबार काफी जोरों से हो रहा है. हालांकि इन दवा कारोबारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. भभुआ नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में दवा साथ ही कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- नशे के काले कारोबार का खुलासा, लोगों के हंगामे के बाद आरोपी दुकानदार गिरफ्तार
बताया जाता है कि ड्रग्स इंपेक्टर मोहम्मद अख्तर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दवा का अवैध कारोबार करता है. इसके बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर ने ग्राहक बनकर उस व्यक्ति से दवा मंगवाया. आरोपी जब दवा लेकर बताए हुए स्थान पर पहुंचा तो वहां पहले से तैनात पुलिस ने उसे धर दबोचा.
भारी मात्रा में दवा बरामद
पुलिस उससे दवा कारोबार को लेकर पूछताछ करने लगी. तो उसने घर पर भी दवा रखने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके घर से भारी मात्रा में दवा बरामद किया गया.
टीम बनाकर की गई कार्रवाई
ड्रग इंस्पेक्टर ने इस मामले को लेकर बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिना लाइसेंस के दवा का अवैध कारोबार करता है. इसके बाद भभुआ एएसडीएम, सहायक ड्रग्स कंट्रोल और थानाध्यक्ष की एक टीम तैयार की गई. टीम ने कार्रवाई कर इस दवा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ ड्रग्स अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आगे छानबीन की जा रही है कि दवा के अवैध कारोबार में और कितने लोग शामिल है.