कैमूर: अवैध संबंध के मामले में एक व्यक्ति ने अपने ममेरे भाई की हत्या उसकी पत्नी के साथ मिलकर कर दी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां, पुलिस ने 8 जून को कुएं से मृतक की लाश बरामद की गई थी. परिजनों के आवेदन पर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस ने इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान किया. एसपी दिलनवाज अहमद ने खुलासा करते हुए कहा कि मृतक के फुफेरे भाई का मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इस कारण फुफेरे भाई ने ममेरे भाई को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची. कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह और डीआईयू की एक टीम बनाई. जिसने पूरे मामले का खुलासा किया.
पूछताछ में अभियुक्त ने कबूला जुर्म
पुलिस ने जांच के दौरान मृतक और उसके दोस्तों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की. जांच में पता चला कि मृतक कि पत्नी और फुफेरे भाई एक-दूसरे से लगातार संपर्क में थे. घटना के दिन मृतक को एक व्यक्ति के साथ देखा गया था. गहन पूछताछ के दौरान ममेरे भाई ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. अभियुक्त ने मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध की बात स्वीकार की है. पूछताछ में बताया कि मृतक के ऊपर कुछ लोगों का पैसा बकाया है. उन लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी.
शराब पिलाकर की गई हत्या
प्लान के तहत व्यक्ति की हत्या के जुर्म में देनदारों को फंसाने की साजिश रची. 7 जून 2020 की रात में भाई को कुएं के पास ले जाकर शराब पिलाया और शराब में नशे की गोली मिला दी. नशे में रहने के दौरान ही सर पर पत्थर मारकर गंभीर रुप से घायल कर कुएं में डाल दिया गया. अभियुक्त ने बताया कि वो और मृतक की पत्नी कुछ समय बीतने के बाद शादी करने की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस ने मोबाइल खंगालते हुए व्हाट्सएप चैट से पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली. पुलिस ने मोबाइल के जरिए ही इस मामले का खुलासा किया.