कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur Police Station) के अवंखरा किसान इंटर कॉलेज के पास एनएच-219 पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिस कारण बस में बैठे 6 यात्री घायल हो गए. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, हादसे के बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को मुख्य मार्ग से हटाया.
ये भी पढ़ें- सारण: अनियंत्रित ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, एक की मौत, 1 घायल
घायल गुड़िया देवी ने बताया कि वह अपने सास के साथ चंदौली से धरौली पहुंची थी, जहां से बस पकड़ कर भभुआ अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी. उस दौरान यह दुर्घटना घटित हुई. वहीं, नियाज अंसारी ने बताया कि वह चांद से बस पर बैठे थे और भभुआ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बस चला रहा चालक नशे में प्रतीत हो रहा था. बस को काफी तेजी से चला रहा था. जिसकी वजह से अवंखरा मोड़ के पास बबूल के पेड़ से टकरा गया. घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- पटना: बाइक सवार महिला और बच्ची को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
वहीं, इस हादसे में एक 58 वर्षीय महिला की स्थिति बेहद गंभीर है, जिसके सिर में चोट लगी है और बेहोशी में रहने के कारण उक्त महिला की पहचान नहीं हो सकी है. घायलों का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना पर तत्काल चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद और चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को रेफर करवाया.
ये भी पढ़ें- Jamui News: खड़े ट्रक से टकरायी पुलिस की स्कॉर्पियो, SHO समेत आठ घायल
"हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, उस समय तक स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे. जिनके सहयोग से घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. घटनास्थल से बस को जब्त करते हुए चैनपुर थाना ले आया गया है. दुर्घटना के बाद बस का चालक और खलासी फरार है.उक्त बस भभुआ के गुड्डू सिंह की बताई जा रही है. जिन्हें दुर्घटना की सूचना दी गई है. बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है."- अजय कुमार चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी
घायलों की पहचान 50 वर्षीय रामेश्वर मल्लाह, भगवानपुर थाना निवासी 35 वर्षीय गुड़िया देवी, 52 वर्षीय उर्मिला देवी पति बल्ली प्रसाद बिंद, 50 वर्षीय नियाज अंसारी और 48 वर्षीय कमरुद्दीन अंसारी के रुप में हुई है.