ETV Bharat / state

युवक की अजीब हरकत, मासूम को किया अगवा, 3 घंटे बाद वापस पुलिस को सौंपा - Bihar news

दिन दहाड़े कुदरा के पास एनएच 2 पर नशे में धुत युवक ने एक बच्चे को किडनैप किया. फिर 3 घंटे बाद खुद कुदरा थाना को बच्चा सौंप दिया. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

किडनैपर के साथ पुलिस
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 1:44 PM IST

कैमूरः घटना कुदरा के पास एनएच-2 की है जहां नशे में धुत एक युवक ने एक बच्चे को उठा लिया और अपने घर डेहरी ले गया. घर जाने के बाद युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ. फिर वह बच्चे को खुद 3 घंटे बाद कुदरा थाना ले आया. कुदरा थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बच्चे को किडनैप करने वाले युवक के साथ पुलिस

दरियादिली में उठाया गलत कदम- युवक
गिरफ्तार युवक डेहरी का रहनेवाला नीरज पाण्डेय है. नीरज ने बताया कि वाराणसी से वापस अपने घर डेहरी आते वक्त कुदरा के पास एनएच-2 पर बच्चे को देख उसकी दरियादिली जाग गई. उसने मासूम को गोद लिया और उसे अपने घर ले आया. घर जाने के बाद जब नशा थोड़ा कम हुआ तो अपनी गलती का एहसास हुआ. जिसके बाद खुद बच्चे को 3 घंटे बाद थाना ले आया. नीरज ने बताया कि वह शराब के नशे में था. चूंकि बच्चा सड़क पर अकेले था इसलिए उसने दरियादिली में यह गलत कदम उठाया.

पूछताछ के बाद युवक गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच-2 से एक 3 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण हो गया है. जिसके बाद कैमूर पुलिस रोहतास, सासाराम, औरंगाबाद और गया पुलिस की मदद से एनएच-2 पर चेकिंग अभियान चलाया. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद खुद युवक कुदरा थाना पहुंचकर बच्चे को सौंप दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

कैमूरः घटना कुदरा के पास एनएच-2 की है जहां नशे में धुत एक युवक ने एक बच्चे को उठा लिया और अपने घर डेहरी ले गया. घर जाने के बाद युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ. फिर वह बच्चे को खुद 3 घंटे बाद कुदरा थाना ले आया. कुदरा थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बच्चे को किडनैप करने वाले युवक के साथ पुलिस

दरियादिली में उठाया गलत कदम- युवक
गिरफ्तार युवक डेहरी का रहनेवाला नीरज पाण्डेय है. नीरज ने बताया कि वाराणसी से वापस अपने घर डेहरी आते वक्त कुदरा के पास एनएच-2 पर बच्चे को देख उसकी दरियादिली जाग गई. उसने मासूम को गोद लिया और उसे अपने घर ले आया. घर जाने के बाद जब नशा थोड़ा कम हुआ तो अपनी गलती का एहसास हुआ. जिसके बाद खुद बच्चे को 3 घंटे बाद थाना ले आया. नीरज ने बताया कि वह शराब के नशे में था. चूंकि बच्चा सड़क पर अकेले था इसलिए उसने दरियादिली में यह गलत कदम उठाया.

पूछताछ के बाद युवक गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच-2 से एक 3 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण हो गया है. जिसके बाद कैमूर पुलिस रोहतास, सासाराम, औरंगाबाद और गया पुलिस की मदद से एनएच-2 पर चेकिंग अभियान चलाया. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद खुद युवक कुदरा थाना पहुंचकर बच्चे को सौंप दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Intro:कैमूर।

वाराणसी से अपने घर डेहरी ऑन सोन जा रहे नशे की हालत में एक व्यक्ति ने कुदरा एनएच 2 से 3 साल के एक मासूम को अकेला देख अपने गाड़ी में बैठाकर अपने घर डेहरी लेकर चला गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलती है कि एनएच 2 से एक 3 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण हो जाता। हरकत में आई कैमूर पुलिस ने रोहतास, औरंगाबाद और गया पुलिस की मदद से एनएच 2 पर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नही आई। फिर वापस 3 घंटे के बाद जिस गाड़ी से बच्चें को उठाकर ले जाया जाता हैं वो खुद बच्चे को लेकर कुदरा थाना पहुँचती हैं और बच्चें को सौंपती हैं।


Body:कुदरा थाना ने बच्चे को वापस लाये युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ करती है तब जाकर मामले की गुथी सुलझती हैं।

गिरफ्तार युवक डेहरी ऑन सोन का रहनेवाला नीरज पाण्डेय हैं। नीरज ने बताया कि वाराणसी से वापस अपने घर डेहरी जा रहा था। कुदरा के पास एनएच 2 पर बच्चें को देखता हैं। तो बच्चें को गोद लेता हैं जिसके बाद बच्चे को लेकर अपने घर डेहरी चला गया। घर जाने के बाद जब नशा थोड़ा कम होता हैं तो गलती का एहसास होता हैं तो खुद बच्चे को लेकर कुदरा थाना 3 घंटे बाद वापस लेकर चला आता हैं। नीरज ने बताया कि शराब के नशे में था और बच्चा भी गोद मे आ जाता हैं। चूंकि बच्चा सड़क पर अकेले रहता हैं इसलिए दरियादिली में यह गलत कदम उठा लेता हैं।


एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि दिनदहाड़े कुदरा एनएन 2 से एक बच्चें का किडनैप कर लिया जाता हैं। जिसके बाद कैमूर पुलिस सासाराम, औरंगाबाद और गया पुलिस की मदद से एनएच 2 पर चेकिंग करता है लेकिन सफलता हाथ नही लगी। सूचना मिली थी स्विफ्ट गाड़ी से बच्चें को किडनेप किया गया हैं। लेकिन बच्चों को दूसरी गाड़ी से शराब के नशे में लेकर चला गया था। 3 घंटे के बाद खुद वापस कुदरा थाना में बच्चे को वापस करने आता हैं। तो पुलिस ने ब्रेथ अनालीसेर से चेक किया तो पता चला कि युवक नशे में हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.