कैमूर: जिलें में बुधवार को मोहनिया महाराणा प्रताप कॉलेज में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट का समापन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद तिवारी ने बेहतर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. बता दें कि वीर कुंवर यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स मीट में 4 जिलों के 18 कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया.
बेहतर खिलाड़ियों को दिया गया प्राइज
कुलपति की ओर से विजेता टीम और उनके खिलाड़ियों को प्राइज दिया गया. ओवरऑल चैंपियन टीम का खिताब महाराजा कॉलेज आरा को दिया गया. वहीं, ओवरऑल चैंपियन पुरुष के खिताब पर महाराणा प्रताप कॉलेज के राकेश यादव और विनोद यादव को संयुक्त रूप से प्राइज दिया गया. जबकि ओवरऑल चैंपियन महिला वर्ग के खिताब पर श्री शंकर कॉलेज सासाराम की सुमन कुमारी का कब्जा रहा. खेल प्रतियोगिता में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
'छात्र खेल के प्रति हों जागरूक'
वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर देवी प्रसाद तिवारी ने कहा कि अगले वर्ष से होने वाली एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी अपने तरफ से बेहतर व्यवस्था करेगा. ताकि सभी कॉलेज के स्टूडेंट खेल प्रतियोगिता में भाग ले सके. जिससे कॉलेज के छात्र खेल के प्रति जागरूक हो सके. उन्होंने कहा कि अगले साल से योजना बनाकर सारे कॉलेज के प्रिंसिपल को प्रतियोगिता की सूचना दी जाएगी. सभी कॉलेजों में टीम तैयार कराई जाएगी और कॉलेज को समय दिया जाएगा कि टीम को संयोजित कर यूनिवर्सिटी के खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर उपलब्ध कराएं.