कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनएच 2 से होकर गुजर रहे एक कंटेनर से 28 बैल को बरामद किया (28 Animals Recovered From Container). पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कंटेनर चालक से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- कटिहार: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, 20 पशु बरामद
कंटेनर से 28 पशु बरामद: मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 2 से गुजर रहे एक कंटेनर को तलाशी के लिए रोका. पुलिस ने जब कंटेनर को खोला तो उसमें से 28 बैल (मवेशी ) निकले, इन बैलों को पशु तस्करी के लिए उपयोग किया जा रहा था. लेकिन मौके पर मोहनिया पुलिस ने पहुंचकर कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. कंटेनर चालक से पुलिस के द्वारा अभी पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक आरोपी कंटेनर चालक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल सभी बैलों को नुआंव मेले के जिम्मे नामा पर सौंपा गया है. पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के तरफ से कंटेनर में बैलों को लेकर बिहार के तरफ लाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस चौकन्नी हो गई और जांच शुरू कर दिया. एनएच दो पर आ रहे कंटेनर को रोक कर तलाशी लिया गया, तो उसमें 28 बैलों को बरामद किया गया. जिसके बाद कंटेनर को बैलों सहित जब्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है."- रामकल्याण, मोहनिया थानाध्यक्ष