कैमूर: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बगाडी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. आरोप है कि कई राउंड फायरिंग भी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के करीब 11 लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें : कांटी में अपराधियों ने काम से लौट रहे अधेड़ व्यक्ति को मारी गोली, निजी अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इस मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ वहां पहुंचे और जांच में जुट गए. उन्होंने सभी घायलों का रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. हालंकि दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दे दिया है.
जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प
आपको बता दें कि इन दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर कहा-सुनी हुई थी. अचानक बात बढ़ गई और दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. लाठी डंडे के साथ फायरिंग भी हुई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. राइफल को भी जब्त कर लिया है.