कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदुरना के नंदना में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान ग्राम नंदना के निवासी स्वर्गीय रघुनाथ कुशवाहा के 55 वर्षीय पुत्र हीरा कुशवाहा के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों की ओर से शव को विद्युत तार से छुड़ाकर घर लाकर घटना की सूचना चैनपुर थाने को दी गई है.
करंट लगने से हुई मौत
मुखिया प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि हीरा कुशवाहा सोमवार की सुबह सात बजे के करीब परिया के सिवान में अपने खेत की तरफ घूमने के लिए गए थे. इसी दौरान वह अपने चेंबर पर चले गए जहां सिंचाई के लिए मोटर लगे हुए थे. जहां विद्युत तार टूटकर चेंबर के पास ही लटका हुआ था जो उनके गले में फंस गया. आस-पास कोई व्यक्ति न रहने के कारण करंट से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. काफी समय बीतने के बाद जब वह घर लौटकर नहीं आए तो घर वालों को संदेह हुआ. जिस पर मृतक के बड़े पुत्र संजय कुशवाहा खेत की तरफ गए तो हीरा कुशवाहा को चेंबर के पास मृत पाया. इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक को घर लाया गया. जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
मुखिया ने बताया कि मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है जो दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन-यापन करता है. वहीं, घटना के संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि उक्त मामले में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है.