जहानाबाद: जहानाबाद में बिजली करंट लगने से दुकानदार की मौत हो गई. घटना शहर के बड़ी मस्जिद के समीप की है, जहां जगदंबा साड़ी सेंटर के मालिक कुणाल खेतान की दुकान में साफ-सफाई करने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से करंट लग गई. करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया.
दुकान के स्टाफ ने बताई घटना: जगदंबा साड़ी सेंटर के स्टाफ राकेश कुमार ने बताया कि दुकान मालिक के साथ हम दो लोग दीपावली को लेकर दुकान की सफाई कर रहे थे. तभी दुकानदार का हाथ कटे बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिसके कारण करंट लग गई. करंट लगने से दुकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
घटना से परिजनों में मातम: घटना से परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. इधर मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया. आसपास के लोगों ने बताया कि कुणाल खेतान काफी मिलनसार एवं शांत स्वभाव का व्यक्ति था.
"दीपावली को लेकर तीन लोग दुकान की साफ-सफाई कर रहे थे. दुकान मालिक ने कहा बिजली का काम है, मैं खुद कर लूंगा. इसके बाद वो सफाई करने लगे तभी करंट लग गया. सदर अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया." - राकेश कुमार, दुकान स्टाफ
पढ़ें: जहानाबाद: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत, 3 गंभीर