जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने हथियार (Youth arrested with weapon) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गया पटना एनएच 83 पर मखदुमपुर बाजार के पास वाहन जांच के दौरान की. मखदुमपुर थाने के पुलिस देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था. मखदुमपुर थाने की पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई की.
यह भी पढ़ेंः मोतिहारी: हाइवे लूटेरा गिरोह के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार, लूटे गए सामान भी बरामद
नालंदा का है युवकः वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार युवक को देखकर मखदुमपुर पुलिस को कुछ शक हुआ. पुलिस द्वारा गहन से जांच की गई तो युवक के कमर से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. युवक की पहचान नालंदा जिले के कोतुलपुर गांव का निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपराध इतिहास भी खंगाला जा रहाः थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि युवक का अपराध इतिहास भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि यह कोई शातिर अपराधी है या हथियार का तस्कर है. सभी पहलू पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा यह व्यक्ति देसी कट्टा लेकर किस काम से जा रहा था.
''नालंदा जिले के पुलिस से इसका डिटेल मंगाया गया है. अपराधी प्रवृत्ति का है कि नहीं इसकी जांच की जा रही है. सभी पहलू पर जांच की जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' रवि भूषण, थानाध्यक्ष, मखदुमपुर