जहानाबाद: जिले के घोसी थाना (Ghosi Police Station) में आक्रोशितों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें 4 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. पुलिस हिरासत में युवक की मौत (Death In Police Custody) से आक्रोशित परिजनों और गांववालों ने जमकर बवाल काटा.
यह भी पढ़ें- नालंदाः थाने में 3 बच्चों की मां ने की खुदकुशी, तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
लखाबार गांव से पुलिस ने बुधवार रात को गिरजेश कुमार नाम के युवक को हिरासत में लिया था. युवक को मोटरसाइकिल चोरी के संदेह पर पुलिस थाने लाई थी. लेकिन गुरुवार को गिरजेश कुमार का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में शौचालय से बरामद किया गया.
पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि किसी तार के सहारे बाथरूम के अंदर फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना में जमकर हंगामा किया.
कुछ मामला नहीं था फिर भी गिरजेश को हिरासत में लिया गया था. सुबह पुलिस फोन की, आने पर पता चला कि गिरजेश की मौत हो गई है. पुलिस कह रही है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हमें लगता है कि पिटाई करने से मौत होने के बाद लाश को टांग दिया गया. बड़ा बाबू का स्पेशल शौचालय है उसमें कैसे कोई जा सकता था. हमारी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जााए और सजा दी जाए.- विलास यादव, मृतक के परिजन
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. हालात तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने आधा दर्जन हवाई फायरिंग की. वहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल को बुलाना पड़ा.
गिरजेश को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. सुबह हमें जानकारी मिली कि युवक ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अंदर से दरवाजा बंद था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच से पता चल रहा है कि युवक ने वायर से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. हालांकि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है और अगर लापरवाही की बात सामने आती है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.- दीपक रंजन, एसपी, जहानाबाद
घटना के बाद जिले के एसपी दीपक रंजन (SP Deepak Ranjan) को खुद सड़कों पर उतरना पड़ा. एसपी को हालात नियंत्रित करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना में पुलिस के चार जवान जख्मी हो गये हैं. मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
दरअसल बाइक चोरी के शक में युवक को बुधवार को घोसी पुलिस के द्वारा लखवार गांव से पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया था. गुरुवार को युवक का शव थाना परिसर के शौचालय से बरामद किया गया. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
वहीं जहानाबाद पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया और घोसी थाने में तैनात कर दिया गया है. आक्रोशित दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है.
यह भी पढ़ें- अररिया: हाजत में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर बवाल,आक्रोशितों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद : पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा