जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में दहेज के लिए महिला की हत्या (Woman Murder for Dowry in Jehanabad) कर दी गई है. आरोप है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. मामला जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के नगमा गांव की है. महिला के मायके वालों ने सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पउता की 28 वर्षीय रिंकू देवी की शादी 7 साल पहले नगमा गांव निवासी चंदन कुमार से हुई थी. रिंकू देवी के तीन बच्चे हैं. मायके पक्ष का कहना है कि शादी के समय अपनी शक्ति के अनुसार दहेज भी दिया गया था. लेकिन कुछ वर्ष पूर्व से चंदन कुमार और उसके माता-पिता पैसे की मांग कर रहे थे. पैसा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट भी करते थे.
इन्हें भी पढ़ें-पूर्णिया: कूरियर कंपनी के ट्रक से 30 लाख के सामान की लूट, ड्राइवर को बनाया बंधक
शनिवार को सुबह सास-ससुर और परिवार के लोगों ने मिलकर रिंकू की गला दबाकर हत्या कर दी. मायके वालों ने बताया कि इसकी सूचना कुछ लोगों ने हमें दी. जब हम लोग अपने घर पउता से नगमा गांव पहुंचे तो एक खेत में रिंकू की लाश पड़ी हुई थी. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि ठंड लगने से महिला की मौत हुई है. पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या का कारण क्या है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP