जहानाबाद: गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में जहानाबाद शहरी इलाके के वार्ड नंबर-28 की महिलाओं ने बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया. वार्ड पार्षद धनंजय कुमार के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
विधवा महिलाओं को अभी तक नही दी गई राशि
वार्ड पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि इलाके की कई ऐसी विधवा लाचार महिलाएं है, जिनके पति का असमय निधन हो जाने से वे बिल्कुल बेबस और लाचार हो गई है. सरकार की तरफ से असमय मृत्यु हो जाने के बाद उनके आश्रितों को परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की राशि प्रदान की जाती है. लेकिन वार्ड नंबर-28 की रेशमी देवी, देवंती देवी सहित तकरीबन आधा दर्जन महिलाओं को अभी तक इस लाभ के तहत कोई भी राशि भुगतान नहीं किया गया है.
मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होंने बताया कि इसी से नाराज सभी आश्रितों ने जहानाबाद में बने नए प्रखंड कार्यालय के समीप बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर इन लोगों की राशि का शीघ्र भुगतान नहीं किया जाता है, तो हम आगे भी आंदोलन करेंगे.