जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजन व गांव वालों ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हैं. यह मामला घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव की है. यहां अनुसूचित जनजाति थाने की पुलिस एक अभियुक्त प्रेम सागर को गिरफ्तार करने पहुंची थी. प्रेम सागर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की यह अभियुक्त अपने घर पर है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापामारी करने पहुंची थी.
ये भी पढ़ें :बिहार में कैदी की मौत पर बवाल, पुलिस पर पथराव, भगदड़ में महिला सिपाही की मौत
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही भड़क उठे ग्रामीण: पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपने वाहन पर बैठा लिया. जैसे ही आसपास के लोगों को और उसके परिजनों को इस बात की भनक लगी की प्रेम सागर को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी लोग भड़क गए और पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी सीमा कुमारी, सर्वेश कुमार, अर्जुन कुमार व अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भाग सका. इस मामले में घोसी थाने में पांच नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज: इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, लेकिन जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. इससे ऐसा लगता है कि पुलिस पर हमला करने वाले लोगों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. यही कारण है कि पुलिस टीम पर हमला बोला गया. इस हमले में घायल सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं. इस बाबत एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.