जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में काको बाजार से लौट रहे युवक की साइकिल अनियंत्रित (Bicycle Uncontrolled) होकर पेड़ से टकरा गयी. जिससे साइकिल सवार युवक कुएं में गिर गया (Youth Fell into Well). जिससे उसकी मौत हो गयी. कुएं में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक का शव बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दोस्तों के साथ नहाने गये एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें - सड़क हादसे में एक युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-57 को किया जाम
जानकारी के काको थाना क्षेत्र का रहने वाला कल्लू रविदास (26) साइकिल से घर का सामान लाने काको बाजार गया था. वहां से लौटते समय उसकी साइकिल पेड़ से टकरा गयी. जिससे वह कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. दूसरी मामला मुस्सी गांव निवासी आकाश कुमार का है. आकाश अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने गया था. नहाते समय पैर फिसले ने से वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया और उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें - कृष्ण की चेतावनी... लालू परिवार में महाभारत, तेज प्रताप ने फेसबुक पोस्ट कर मांगा अपना हक!
बताया जा रहा है कि कल्लू रविदास राजमिस्त्री का काम करता था. वह अत्यंत गरीब था, उसकी मौत होने से उसका परिवार ही उजड़ गया. इसलिए सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा दे. ताकि इनके परिवार का भरण पोषण हो सके.