जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र में दो साल पूर्व हुई मिठाई के दुकानदार की हत्या (Sweets Shopkeeper Shot Dead in Jehanabad) का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गया से गिरफ्तार (Criminal Arrested Who Killed Shopkeeper) किया है. इस मामले में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार किये गये आरोपी कई अन्य मामलों में वांछित थे. इन पर कई बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए सरकार- शराब के नशे में पकड़े गए ठेकेदार को पुलिस दे रही है 'फुल इज्जत'
बता दें कि दो साल पहले 2 दिसंबर 2019 रंजनीकांत पांडेय की मिठाई की दुकान पर चार लोग गये. उनकी दुकान पर 140 रुपये की मिठाई खाये और 100 रुपये दिये. बाकी का 40 रुपये मांगने पर चारों लोगों ने जमकर उनकी पिटाई की. पीड़ित दुकानदार थाने में कांड दर्ज कराने के लिए जा रहे थे तो अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी थी. जिससे दुकानदार की मौत हो गयी थी. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Two Notorious Criminals Arrested in Jehanabad) किया था. धीरज कुमार और प्रभात कुमार फरार हो गये थे. इन पर इनाम की घोषणा की गयी थी.
इस पूरे मामले में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि हत्या के दो आरोपियों को गया से गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम धीरज कुमार और प्रभात कुमार हैं. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर कई संगीन धाराओं में तमाम मामले दर्ज हैं. दोनों अपराधी लूटपाट और हत्या की घटनाओं का अंजाम देते थे. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए बहुत प्रयास कर रही थी. दोनों दूसरे जिले में अपना बसेरा बनाए हुए था.
ये भी पढ़ें- गजबे का ज्ञान दे रहे हैं जीतन राम मांझी.. 'शरीफों की तरह रात में पीओ और चुपचाप सो जाओ'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP