जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) जिले में मिट्टी की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई. घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 3:30 बजे शकूराबाद थाना (Shakurabad Police Station) क्षेत्र के बिरो बिगहा गांव में घटी. मिट्टी की दीवार और फूस की छत वाले घर में परिवार के लोग सो रहे थे तभी हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें- मुंबई में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा, 14 मजदूर घायल
मृतकों की पहचान 6 साल की ब्यूटी कुमारी और 10 साल की बंदना कुमारी के रूप में हुई है. ब्यूटी जयराम दास की बेटी थी. वहीं, बंदना जयराम के भाई सुदामा दास की बेटी थी. बारिश के चलते दीवार पहले ही कमजोर हो गई थी, लेकिन घर के लोगों को इसका आभास नहीं हुआ था. रात को अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और दोनों बच्चियां मलबे में दब गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में प्रीति देवी और प्यारी देवी घायल हो गईं.
दीवार गिरने के बाद मची चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग जुटे और मलबे को हटाकर अंदर दबी महिलाओं और बच्चियों को निकाला. तुरंत ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए शकूराबाद पीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिलाओं को पीएमसीएच रेफर किया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
"हमलोग घर में सो रहे थे तभी अचानक दीवार गिर गई. पहले से दीवार में कोई दरार नहीं थी. हादसे में मेरी बेटी ब्यूटी और मेरे भाई की बेटी बंदना की मौत हो गई. दोनों पढ़ने के लिए ट्यूशन जाती थी."- जयराम दास, मृतक के परिजन
यह भी पढ़ें- बाढ़ से नुकसान का आकलन के बहाने मंत्रियों को उतारकर कई निशाने साध रहे नीतीश