जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र (Makhdumpur Police Station) में दो बच्चों की मौत हो गयी है. सोलहवां गांव में नहर में डूबने से बच्चों की मौत (Children Died in Canal) हुई. मृतकों की शिनाख्त राजेश कुमार के पुत्र सुनील कुमार एवं विमलेश कुमार के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- जहानाबादः देसी कट्टा के साथ दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा, फिर पुलिस को दी खबर
बताया जाता है कि दोनों बच्चे रविवार को नहर के किनारे गए थे. जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो उनके परिवार जनों ने खोजबीन शुरू की. सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण नहर के किनारे गए थे, तभी देखा कि नहर के पानी में दो शव हैं. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को नहर से निकाला गया. तब उसकी पहचान सुनील कुमार एवं दीपक कुमार के रूप में की गयी.
इसकी सूचना मखदुमपुर थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. बताया जाता है कि दोनों मृतक के पिता दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. मृतक के दादा की मृत्यु होने के कारण श्राद्ध में सभी लोग अपने घर आए हुए थे.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में बच्चे की डूबकर मौत, नहर में नहाने के दौरान हादसा
इस घटना के बाद परिवार जनों में कोहराम मच गया. गांव में मातम छा गया. महिलाओं की चीख से पूरा गांव गमगीन हो गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चे नहर के किनारे घूमने के लिए चले गए थे. लगता है कि पानी देखने के क्रम में बच्चों का पैर फिसल गया होगा और नहर में जा गिरा. अधिक पानी होने के कारण बच्चे पानी में डूब गए और उसकी मौत हो गई.