जहानाबाद: जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन शहर में कहीं न कहीं चोरी की वारदात होती रहती है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा-मदारपुर मोहल्ले का है. जहां बीती रात तीन-चार की संख्या में चोरों ने जाप जिला उपाध्यक्ष अजय यादव के घर में घुसकर लाखों की चोरी कर ली. जिसमें एक लाख नकद समेत दो लाख की सोने के आभूषण शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने एक चोर को पकड़ उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, अन्य भागने में सफल रहे. घटना के संबंध में घर मालिक ने बताया कि देर रात घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. तभी घर के पीछे से चोर अंदर आया. उन्होंने कहा कि चोरों ने घर में रखे बक्से को तोड़ एक लाख रुपये नकद और सोने के आभूषण चुरा ले गए.
जांच में जुटी पुलिस
घर मालिक अजय यादव ने बताया कि पकड़े गए चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर इसी मोहल्ले का निवासी है. बता दें कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.