जहानाबाद: जिले के पूर्वी ऊंटा निवासी आईटीबीपी जवान प्रेम कुमार गुप्ता की पटना में संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई. उनकी मौत की सूचना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक जवान प्रेम कुमार गुप्ता कटिहार में पदस्थापित थे जो कि दीवाली की छुट्टियों में अपने घर जहानाबाद बस से लौट रहे थे.
घर लौटने के क्रम में पटना मीठापुर स्थित बस स्टैंड पर गाड़ी रुकी तो वे अपनी सीट पर मृत अवस्था में पाए गए. जिसके बाद बस स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पुलिस ने मृत जवान के परिजनों को दी और वे पटना पहुंचे.
परिजनों ने लगाया आरोप
घटना के संबंध में जवान के पिता जवाहर गुप्ता ने प्रेम गुप्ता के साथियों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने पटना के जक्कनपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद आईटीबीपी यूनिट के वाहन से पूरे सम्मान के साथ शव को जहानाबाद पूर्वी ऊंटा स्थित जवान के आवास पर लाया गया.
जवान अमर रहे के लगे नारे
बता दें कि अंतिम संस्कार के लिए शव को जवान के पैतृक गांव अरवल के कुर्था के लिए रवाना किया गया. शव यात्रा में प्रशासनिक अधिकारियों सहित जहानाबाद के एसडीएम, पुलिस और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने ‘जवान प्रेम कुमार अमर रहे' का नारे लगाए. घटना से मृत जवान के परिजनों और साथियों में मातम पसरा हुआ है.