जहानाबाद: जिले के वाणावर क्षेत्र में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में एक महीने तक चलने वाले मेले का समापन हो गया. मगध क्षेत्र के इस प्रसिद्ध मंदिर में लोग दूर-दूर से आकर बाबा को जल अर्पण करते हैं. बहुत से लोग फतुहा से गंगाजल लेकर बाबा के दरबार में कांवर लेकर भी आते हैं. लोगों का कहना है कि जो सच्चे मन से बाबा के दरबार में मन्नत मांगता है, उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है.
मेले को लेकर प्रशासन रहा उदासीन
महीने भर चलने वाले मेले में लोगों को इस बार प्रशासन की उदासीनता का शिकार होना पड़ा. भक्तों का कहना है कि मेले में पीने का पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई थी. हालांकि जिले में वर्षा नहीं होने के कारण जल संकट की समस्या बनी हुई है. जिसके कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है.
सरकार ने नहीं की समुचित व्यवस्था
मंदिर के पुजारी का कहना है स्थानीय प्रशासन ने समुचित जल की व्यवस्या नहीं की. जिसके कारण आये हुए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की सरकार भी इतनी बड़े आयोजन को नजरअंदाज कर समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा पायी.