जहानाबादः नोएडा से प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जहानाबाद स्टेशन पहुंची. जिससे करीब 50 प्रवासी घर लौटे. इसमें जहानाबाद के अलावा नालंदा के भी प्रवासी सवार थे. ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही सभी प्रवासियों के चेहरे खिल उठे. इस दौरान डीएम नवीन कुमार और एसपी मनीष सहित अन्य वरीय अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे.
सभी की हुई स्क्रीनिंग
सभी प्रवासियों को बारी-बारी से ट्रेन से उतारा गया. उनके सामानों को सैनिटाइज किया गया. फिर सभी प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. मेडिकल टीम ने सभी की स्क्रीनिंग की. उसके बाद सभी को नाश्ता का पैकेट और पानी की बोलत दी गई.
जहानाबाद के प्रवासियों को संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए और नालंदा के प्रवासियों को उनके गृह जिला के लिए बसों से रवाना किया गया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहेंगे 14 दिन
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि जिले में दूसरे राज्य से प्रवासियों को लाने वाली ये पहली ट्रेन है. प्रवासियों के आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. जिले के सभी प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. जहां उन्हें 14 दिनों तक रहना है.