जहानाबाद: गांधी मैदान में मुंद्रिका सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि मनायी गयी. जिसमें राजद के नेताओं के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी भी शामिल हुए.
माहौल हो गया काफी गमगीन
कार्यक्रम में उदय नारायण चौधरी ने मुंद्रिका सिंह यादव की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं मौके पर स्व. मुद्रिका सिंह यादव के पुत्र और राजद विधायक सुदय यादव ने अपने पिता के बताये मार्गों पर चलने का शपथ लिया. साथ ही स्व. मुद्रिका सिंह यादव की पत्नी ने भी पुष्प अर्पित कर नेता को याद किया. इस मंजर को देखकर कुछ देर के लिए माहौल काफी गमगीन हो गया.
बिहार सरकार में रह चुके हैं स्वास्थ्य मंत्री
गौरतलब है कि मुद्रिका सिंह यादव अपने जीवन काल में एक कुशल राजनेता के साथ-साथ समाजवाद के अखंड प्रणेता थे. साथ ही वे एक कर्मठ समाजवादी और लोकप्रिय नेता थे. उनका समाजवाद और राजनीति के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. बता दें कि 74 वर्ष की आयु में उनका देहांत हो गया था. उनके परिवार में पत्नी, चार पुत्र और एक पुत्री है. मुंद्रिका सिंह यादव बिहार सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.