जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Jehanabad) देखने को मिला है. जिसकी वजह से लोग काल के गाल में समा जा रहे हैं. काको थाना क्षेत्र के एनएच 110 पर सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. वही साथ में बैठे दूसरे छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि घायल का इलाज भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Jamui Road Accident: आम लदा पिकअप वैन पलटा, देर तक सड़क पर पड़ा रहा घायल ड्राइवर
सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत, दूसरा घायल: शहर के एनएच 110 पर नालंदा-अरवल मुख्य सड़क मार्ग पर काको ब्लॉक के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने साइकिल से गांव की ओर जा रहे दो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दिया. दोनों बच्चे अपनी साइकिल से गिर गए और उन्हें काफी चोटें आई है. गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति में सड़क से उठाकर स्थानीय लोगों ने दोनो को आनन-फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही एक को मृत घोषित कर दिया. हालांकि दूसरे बच्चे का इलाज जारी है. मृतक की पहचान काको प्रखंड के नीम चौक गांव निवासी टूटू कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल बच्चे की पहचान काको ब्लॉक निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी लेने में जुटी है. इधर, स्थानीय लोगों ने घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बाइक सवार युवक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.