ETV Bharat / state

Bihar Weather Update : जहानाबाद में मूसलाधार बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत

बिहार के जहानाबाद में बारिश से माहौल खुशनुमा हो गया. लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. हालांकि आंधी और तूफान से मामूली नुकसान की खबरें भी आ रही हैं.

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 11:00 PM IST

जहानाबाद में बारिश
जहानाबाद में बारिश

जहानाबाद : बिहार में हीटवेव का कहर है तो वहीं जहानाबाद समेत कुछ जिलों में बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग ने भी यलो अलर्ट जारी किया था और बताया था कि इन स्थानों पर बारिश और मेघ गर्जन भी हो सकता है. बारिश के होने से पारा अचानक से लुढ़क गया. लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. मुंगेर और सहरसा जिले के लिए यलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. यहां भी हल्के और मध्यम स्तर पर बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- Bihar Heat Stroke : बिहार में लू से अब तक 81 की मौत से हाहाकार, 20 की पुष्टि, जानिए मौसम का सूरते हाल

बारिश से ठंडा हुआ मौसम : बता दें कि जहानाबाद जिले में रात 10 बजे के आस-पास मूसलाधार बारिश शुरू हुई. गर्मी से बेहाल लोगों को राहत की सांस ली है. अचानक मौसम के बदले मिजाज और मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पूरे बिहार समेत जहानाबाद जिला भीषण गर्मी से लोग अस्त व्यस्त थे. अधिकांश जिलों का तापमान 45 डिग्री तक पहुँच गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. इसको लेकर जिला प्रशासन भी लोगों को लगातार सतर्क और सावधान कर रहा था.

लोगों के खिले चेहरे : जहानाबाद में मूसलाधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. तेज आंधी तूफान के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी की वजह से नुकसान की भी खबरें आ रही हैं. जहानाबाद जिले से होकर गुजरने वाले दो NH-83 और एनएच 110 पर भी आवागमन बाधित की सूचना मिल रही है. कई गांव में गरीब तबके के लोगों का छप्पर करकट भी उड़ गए हैं. मूसलाधार बारिश के साथ साथ वज्रपात भी काफी तेजी से हो रहे हैं. जिससे लोगों को सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है.

जहानाबाद : बिहार में हीटवेव का कहर है तो वहीं जहानाबाद समेत कुछ जिलों में बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग ने भी यलो अलर्ट जारी किया था और बताया था कि इन स्थानों पर बारिश और मेघ गर्जन भी हो सकता है. बारिश के होने से पारा अचानक से लुढ़क गया. लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. मुंगेर और सहरसा जिले के लिए यलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. यहां भी हल्के और मध्यम स्तर पर बारिश होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- Bihar Heat Stroke : बिहार में लू से अब तक 81 की मौत से हाहाकार, 20 की पुष्टि, जानिए मौसम का सूरते हाल

बारिश से ठंडा हुआ मौसम : बता दें कि जहानाबाद जिले में रात 10 बजे के आस-पास मूसलाधार बारिश शुरू हुई. गर्मी से बेहाल लोगों को राहत की सांस ली है. अचानक मौसम के बदले मिजाज और मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पूरे बिहार समेत जहानाबाद जिला भीषण गर्मी से लोग अस्त व्यस्त थे. अधिकांश जिलों का तापमान 45 डिग्री तक पहुँच गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. इसको लेकर जिला प्रशासन भी लोगों को लगातार सतर्क और सावधान कर रहा था.

लोगों के खिले चेहरे : जहानाबाद में मूसलाधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. तेज आंधी तूफान के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी की वजह से नुकसान की भी खबरें आ रही हैं. जहानाबाद जिले से होकर गुजरने वाले दो NH-83 और एनएच 110 पर भी आवागमन बाधित की सूचना मिल रही है. कई गांव में गरीब तबके के लोगों का छप्पर करकट भी उड़ गए हैं. मूसलाधार बारिश के साथ साथ वज्रपात भी काफी तेजी से हो रहे हैं. जिससे लोगों को सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.