जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की मांग (Demand For Old Pension Scheme) को लेकर स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि जिस तरह से अन्य राज्य पुरानी पेंशन योजना लागू कर रहे हैं, उसी तरह से केंद्र सरकार भी पुरानी पेंशन योजना लागू करे. अगर रेलवे विभाग पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करती है तो सभी लोग आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में फिर उठा पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, सरकार ने किया साफ- अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं
रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन: रेलवे कर्मचारियों ने जहानाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए सरकार से अपनी मांग पूरा करने का आह्वान किया. वहीं उनकी मांग पूरा नहीं होने पर इससे भी बड़ा आंदोलन करने की बात कही. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार को वे लोग 60 वर्ष तक अपनी सेवा देते हैं. आंदोनल कर रहे लोगों ने कहा कि नई सरकार नई पेंशन योजना लागू कर कर्मचारियों को ठगने का काम किया है. इस पेंशन योजना का वे लोग विरोध करते हैं और पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की सरकार से मांग करते हैं.
मांग पूरी नहीं होने पर तेज करेंगे आंदोलन: प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है, तो वे लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे. ट्रेन रोकेंगे, हड़ताल करेंगे. लोगों ने कहा कि जिस तरह से अन्य राज्य कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू कर रहे हैं. वो सरकार को भी समझ में आ गई है कि नई पेंशन कर्मचारियों के लिए हितकरी नहीं है. इसीलिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने पुरानी पेंशन योजना जल्द से जल्द लागू करने की मांग की.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP