जहानाबाद: एक कैदी की मौत के बाद उसके परिवार वालों और ग्रामीणों ने जहानाबाद-गया सड़क को जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार 16 तारीख को नगर थाने की पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत ईरकी गांव में पुलिस ने छापामारी की थी.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
इस गांव से रामबाबू नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मेडिकल जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने उसे दाउदनगर जेल भेज दिया. रविवार की सुबह उसके परिवार वालों को मौत की सूचना मिली. इस सूचना के बाद ग्रामीण और परिवार वालों ने जहानाबाद-गया सड़क को इरकी गांव के पास जाम कर दिया.
गाड़ियों की लंबी कतार
परिवार वाले जाम स्थल पर डीएम और अंचलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. जाम के बाद दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. परिवार वालों का कहना है कि मृतक की पत्नी को सरकारी अनुदान उपलब्ध कराया जाए. क्योंकि पुलिस की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे हैं.