जहानाबाद: जिले में ठंड का कहर जारी है. ठंड के चलते गरीब असहाय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मुस्तीचक्र गांव में नेरु पंचायत के समाजसेवी प्रमेन्द्र कुमार ने गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. इस मौके पर गांव के सभी लोग मौजूद रहे.
कंबल बांट कर दी गरीबों को राहत
बिहार में इन दिनों लगातार ठंड का सितम कहर डाल रहा है. जिससे आम लोगों का जीवन काफी प्रभावित हो रहा है. बिना जरूरी कामों के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, जिनका अपना घर नहीं, रहने को कोई ठिकाना नहीं है. ऐसे लोगों को इतनी ठंड में भी बाहर सड़क पर ही दिन-रात गुजारना पड़ रहा हैं. वहीं, समाजसेवी परमेन्द्र कुमार ने ऐसे गरीबों के बीच कंबल बांटकर उनको काफी राहत पहुंचायी है.
330 कंबलों का किया वितरण
नेरु पंचायत के समाजसेवी प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि मुस्तीचक्र गांव के गरीब और असहाय लोगों के बीच 330 कंबल बांटा गया. साथ ही जरुरतमंद लोगों को भोजन भी कराया गया. उन्होंने बताया कि ठंड को देखते हुए काफी दिनों से गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने को सोच रहे थे. साथ ही कहा कि वह हर साल ठंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण करते हैं.