जहानाबादः घोसी थाना क्षेत्र (Ghosi police station) के क्षुनकी भारथु सड़क पर लाल सहिया पुल के पास ईंट भट्ठा संचालक संजय शर्मा को अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या (Stabbed To Death) कर दी. मृतक संजय शर्मा परियांव गांव का निवासी बताया जाता है. इधर सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के अलग-अलग जिलों में गोलीबारी की घटना में 2 की मौत, 2 घायल
परिजनों ने बताया कि बीती शाम को संजय अपने घर से निकले थे लेकिन जब रात तक घर नहीं लौटे तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. फिर पुलिस और परिजनों ने साथ मिलकर खोजबीन शुरू की लेकिन रात तक संजय का कोई सुराग नहीं मिल पाया. सुबह होने पर ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव को पड़ा देखा जिसके बाद पुलिस को सूचित किया. इसके बाद मृतक की पहचान हो सकी.
पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर घटनास्थल से कुल्हाड़ी और कुछ अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं, जिससे कुल्हाड़ी से ही हत्या की आशंका जाहिर हो रही है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि डॉग स्कावड की मदद से पर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. इधर घोसी के पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने संजय के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, मौत
बता दें कि बीते दिनों भी जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सागरपुर मखदुमपुर सड़क पर हथियारबंद अपराधियों ने ऑटो चालक पलटू बीघा गांव निवासी अनिल कुमार को गोली मार दी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.