ETV Bharat / state

Murder In Jehanabad: नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज - Jehanabad News

जहानाबाद में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र की है. वहीं, मृतक के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जहानाबाद में गला दबाकर हत्या
जहानाबाद में गला दबाकर हत्या
author img

By

Published : May 14, 2023, 12:32 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या (Newly Married Woman Strangled to Death) कर दी गई. ये आरोप मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया है. नवविवाहिता की उम्र करीब 20 वर्ष बताई गई है. एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- हाय रे दहेज..! गोपालगंज में 4 माह के गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या

नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या: मृतिका के पिता ने बताया कि एक साल पूर्व उन्होंने अपनी बेटी अंजू की शादी घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलनी निवासी गोलू कुमार से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था. शादी के कुछ दिनों तक दोनों का संबंध ठीक-ठाक रहा, लेकिन इधर ससुराल वालों के द्वारा उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. शनिवार की रात्रि पति-पत्नी और ससुराल वाले से घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा होने लगा. इसी में ससुराल पक्ष वाले उग्र हो गए और सास, ससुर, पति, देवर ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

ससुराल वालों ने फोन पर दी सूचना: मृतिका के पिता ने अनुसार, उन्हें टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी गई कि पत्नी और परिजन उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद वो अपने गांव रौना से दौड़े-दौड़े बेटी के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गये थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी.

हत्या के बाद ससुराल वाले फरार: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपने स्तर से मामले की जांच की. मृतिका के पिता बिंदी पासवान ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या (Newly Married Woman Strangled to Death) कर दी गई. ये आरोप मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया है. नवविवाहिता की उम्र करीब 20 वर्ष बताई गई है. एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- हाय रे दहेज..! गोपालगंज में 4 माह के गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या

नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या: मृतिका के पिता ने बताया कि एक साल पूर्व उन्होंने अपनी बेटी अंजू की शादी घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलनी निवासी गोलू कुमार से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था. शादी के कुछ दिनों तक दोनों का संबंध ठीक-ठाक रहा, लेकिन इधर ससुराल वालों के द्वारा उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. शनिवार की रात्रि पति-पत्नी और ससुराल वाले से घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा होने लगा. इसी में ससुराल पक्ष वाले उग्र हो गए और सास, ससुर, पति, देवर ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

ससुराल वालों ने फोन पर दी सूचना: मृतिका के पिता ने अनुसार, उन्हें टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी गई कि पत्नी और परिजन उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद वो अपने गांव रौना से दौड़े-दौड़े बेटी के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गये थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी.

हत्या के बाद ससुराल वाले फरार: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपने स्तर से मामले की जांच की. मृतिका के पिता बिंदी पासवान ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.