जहानाबादः बस स्टैंड में यात्रियों के विश्राम गृह का निर्माण कराया गया. जिसका उद्घाटन रविवार को सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने किया. मौके पर स्थानीय विधायक सुदय यादव भी मौजूद रहे.
'जहानाबाद बस स्टैंड में इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका एवं सरकार को बधाई देता हूं. शाम होने के बाद यहां ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं थी. जिससे दूर-दराज के लोगों को काफी परेशानी होती थी. यात्री विश्राम की व्यवस्था हो जाने से लोगों के ठहरने में सुविधा होगी.' - चंदेश्वर चंद्रवंशी, सांसद
'बस स्टैंड में यात्री सुविधा को लेकर अभी और काम करने की जरूरत है. कई बार पहल करने के बाद यात्री विश्राम की व्यवस्था कराई गई है. जिले के सभी बस स्टैंडों पर यात्री विश्राम की व्यवस्था होनी चाहिए.' - सुदय यादव, विधायक
ये भी पढ़ेंः अगर सही तरीके ने नहीं चला बजट सत्र तो करेंगे सीएम आवास का घेराव: तेजस्वी यादव
यात्रियों को होती था परेशानी
बता दें कि बस स्टैंड पर यात्री विश्राम की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता थे. शाम होने के बाद यात्रियों को ठगरने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता था.