ETV Bharat / state

Jehanabad News: युवक ने धारदार हथियार से मां को उतारा मौत के घाट, बहन की हालत गंभीर - Mentally Deranged Youth in Jehanabad

बिहार के जहानाबाद में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक (Mentally Deranged Youth in Jehanabad) ने अपनी मां की हत्या कर दी है. युवक ने अपनी बहन पर भी धारदार हथिया से वार कर घायल कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में बेटे ने मां और बहन पर किया हमला
जहानाबाद में बेटे ने मां और बहन पर किया हमला
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 1:24 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी (Youth Killed Mother in Jehanabad) है. मामला जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के कोशियामा गांव का है. जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने धारदार हथियार से अपनी मां, बहन और एक पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में विक्षिप्त युवक की मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि बहन और पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-Muzffarpur News: मुजफ्फरपुर में नित्यानंद राय पर हमला करने वाला निकला मानसिक विक्षिप्त, पुलिस ने किया खंडन

युवक बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त: इस मामले में स्थानीय ग्रामीण श्याम पाण्डेय ने बताया कि यह युवक बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त है. यह पहले से कई तरह की हरकत करता रहा है. आज तो इसने अपनी ही मां और बहन पर कुदाल से हमला कर दिया जिससे सर पर चोट लगने की वजह से मां कौशल्या देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि बहन पर हमला करते आसपास के लोगों ने देखा तो किसी तरह से उसे बचाने की कोशिश की गई. वह भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है.

"यह युवक बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त है. यह पहले से कई तरह की हरकत करता रहा है. आज तो इसने अपनी ही मां और बहन पर कुदाल से हमला कर दिया जिससे सर पर चोट लगने की वजह से मां कौशल्या देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई."-श्याम पाण्डेय, ग्रामीण

पड़ोसी पर युवक का जानलेवा हमला: युवक ने अपनी मां और बहन पर हमला करने के बाद एक पड़ोसी को भी गंभीर जख्मी कर दिया है. युवक की बहन और पड़ोसी को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सनकी युवक ने पूर्व में अपनी पत्नी को मारने का प्रयास किया था. जिसके बाद डर से पत्नी घर छोड़कर भाग गई है. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी लड़के को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आई है.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी (Youth Killed Mother in Jehanabad) है. मामला जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के कोशियामा गांव का है. जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने धारदार हथियार से अपनी मां, बहन और एक पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में विक्षिप्त युवक की मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि बहन और पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-Muzffarpur News: मुजफ्फरपुर में नित्यानंद राय पर हमला करने वाला निकला मानसिक विक्षिप्त, पुलिस ने किया खंडन

युवक बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त: इस मामले में स्थानीय ग्रामीण श्याम पाण्डेय ने बताया कि यह युवक बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त है. यह पहले से कई तरह की हरकत करता रहा है. आज तो इसने अपनी ही मां और बहन पर कुदाल से हमला कर दिया जिससे सर पर चोट लगने की वजह से मां कौशल्या देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि बहन पर हमला करते आसपास के लोगों ने देखा तो किसी तरह से उसे बचाने की कोशिश की गई. वह भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है.

"यह युवक बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त है. यह पहले से कई तरह की हरकत करता रहा है. आज तो इसने अपनी ही मां और बहन पर कुदाल से हमला कर दिया जिससे सर पर चोट लगने की वजह से मां कौशल्या देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई."-श्याम पाण्डेय, ग्रामीण

पड़ोसी पर युवक का जानलेवा हमला: युवक ने अपनी मां और बहन पर हमला करने के बाद एक पड़ोसी को भी गंभीर जख्मी कर दिया है. युवक की बहन और पड़ोसी को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सनकी युवक ने पूर्व में अपनी पत्नी को मारने का प्रयास किया था. जिसके बाद डर से पत्नी घर छोड़कर भाग गई है. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी लड़के को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.