ETV Bharat / state

Jehanabad News: शादी समारोह में भोज खाने के बाद 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी, सदर अस्पताल में भर्ती

जहानाबाद में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद लगभग 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी गई. जिसके बाद सभी बीमार लोगों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

शादी समारोह में खाना खाने के बाद 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी
शादी समारोह में खाना खाने के बाद 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी
author img

By

Published : May 31, 2023, 10:52 AM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद लगभग पचास लोगों की तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई, जिसमें कई महिलाओं और बच्चों के पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. इसके बाद आनन-फानन में सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स द्वारा इलाज के बाद कुछ की हालत समान्य बताई गई है. जबकि कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Jehanabad News: अस्पताल में मरीज के परिजनों का हंगामा देख खिड़की से कूदकर भागे डॉक्टर और नर्स, देखें VIDEO

उल्टी और पेट में दर्द की शिकायतः इस सिलसिले में लोगों ने बताया कि बस स्टैंड के समीप सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने आए हुए थे. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. उसके बाद भोज के टाइम लोगों ने शादी समारोह में बना हुआ खाना खाया और उसके कुछ ही देर के बाद दर्जनों महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी लोगों को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है.

कुछ लोगों की स्थिति गंभीरः इस मामले में सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि सभी लोगों को पेट में दर्द उल्टी की शिकायत है. प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, कुछ मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है तो वहीं कुछ लोगों की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर पटना पीएमसीएच रेफर किया जा सकता है. वहीं, परिजनों का कहना है कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद ही सभी लोगों की तबीयत बिगड़ी है.

"लगभग 50 की संख्या में मरीज यहां आए थे, बताया गया है कि सभी ने शादी समारोह में खाना खाया था. जिसके बाद इनकी तबीयत खराब हो गई. इलाज चल रहा है. कुछ लोग तो ठीक हो रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों की स्थिति अभी बेहतर नहीं हैं"- अस्पताल के डॉक्टर

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद लगभग पचास लोगों की तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई, जिसमें कई महिलाओं और बच्चों के पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. इसके बाद आनन-फानन में सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स द्वारा इलाज के बाद कुछ की हालत समान्य बताई गई है. जबकि कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Jehanabad News: अस्पताल में मरीज के परिजनों का हंगामा देख खिड़की से कूदकर भागे डॉक्टर और नर्स, देखें VIDEO

उल्टी और पेट में दर्द की शिकायतः इस सिलसिले में लोगों ने बताया कि बस स्टैंड के समीप सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने आए हुए थे. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. उसके बाद भोज के टाइम लोगों ने शादी समारोह में बना हुआ खाना खाया और उसके कुछ ही देर के बाद दर्जनों महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी लोगों को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है.

कुछ लोगों की स्थिति गंभीरः इस मामले में सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि सभी लोगों को पेट में दर्द उल्टी की शिकायत है. प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, कुछ मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है तो वहीं कुछ लोगों की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर पटना पीएमसीएच रेफर किया जा सकता है. वहीं, परिजनों का कहना है कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद ही सभी लोगों की तबीयत बिगड़ी है.

"लगभग 50 की संख्या में मरीज यहां आए थे, बताया गया है कि सभी ने शादी समारोह में खाना खाया था. जिसके बाद इनकी तबीयत खराब हो गई. इलाज चल रहा है. कुछ लोग तो ठीक हो रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों की स्थिति अभी बेहतर नहीं हैं"- अस्पताल के डॉक्टर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.