जहानाबादः घोसी थाना ( Ghosi Thana ) क्षेत्र के गमहर गांव में बिजली का करंट ( Electric Current ) लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति धान काटने के लिए अपने घर से बधार जा रहा था. उसी दौरान ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: 'धकेलकर स्टार्ट होने वाली फायर व्हीकल' के भरोसे थी छठ घाट की सुरक्षा, इंतजामों की खुली पोल
बताया जाता है कि बिजली का करंट लगने से 48 साल के नरेश यादव की मौत हो गई जबकि अरविंद कुमार नामक एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसका इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. दोनों व्यक्ति धान काटने के लिए अपने घर से बधार जा रहे थे. जहां बिजली का 11,000 वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था. व्यक्ति का पैर बिजली के तार से स्पर्श हो गया और उसे करंट लग गया.
जब नरेश यादव चिल्लाने लगा तो ग्रामीणों ने उसे उठाकर इलाज के लिए घोसी पीएसी में लाया. जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि यह व्यक्ति खेती कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था. इस घटना के बाद इसके परिवार जनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में विदेशी और मुस्लिम महिला समेत 200 बंदियों ने किया छठ
परिजनों के अनुसार, बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. क्योंकि जर्जर तार होने के कारण तार टूट कर गिर जाता है और इसी के कारण घटना घटती है. बिजली विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी इसके प्रति लापरवाह दिखा रहे हैं. परिजनों ने जिला प्रशासन से मृत के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.